बलात्कार मामले में आसाराम पर बुधवार (25 अप्रैल) को फैसला सुनाए जाना है. अपनी गिरफ्तारी के बाद अक्सर आसाराम ने कुछ ऐसे बयान दिए है जो खासे चर्चित रहे. कभी उन्होंने खुद को बहुत अमीर आदमी बताया तो कभी खुद को मरीज बताया. कभी उन्होंने मीडिया पर निशाना साधा तो कभी फैसला जल्द होने की कामना की. बता दें विशेष अदालत में एससी / एसटी मामलों पर सात अप्रैल को अंतिम दलीलें पूरी हुई थी और अदालत ने फैसला सुनाने के लिए 25 अप्रैल की तारीख निर्धारित की थी. गौरतलब है कि आसाराम को इंदौर में गिरफ्तार किया गया और एक सितंबर 2013 को जोधपुर लाया गया. वह दो सितंबर 2013 से न्यायिक हिरासत में हैं.
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर आसाराम को गिरफ्तार किया गया था. वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आसाराम ने जोधपुर के मनाई इलाके में स्थित अपने आश्रम में उसे बुलाया और 15 अगस्त 2013 की रात में उसके साथ बलात्कार किया.
फैसले से पहले जोधपर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
बलात्कार मामले में आसाराम पर बुधवार को फैसला सुनाए जाने से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. जोधपुर में 21 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है. बता दें राजस्थान हाई कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक निचली अदालत जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में ही अपना फैसला सुनाएगी. वहीं केन्द्र ने फैसला सुनाए जाने से पहले राजस्थान, गुजरात और हरियाणा को सुरक्षा कड़ी करने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा है