अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ शुक्रवार (16 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई थी. पिछले साल फिल्म ‘बादशाहो’ और ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आने के बाद अजय देवगन ने एक बार फिर से अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है. ‘रेड’ ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया हुआ है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्वीट किया है.
पहले दिन किया था 10.50 करोड़ बिजनेस
तरण आदर्श के अनुसार ‘रेड’ ने पहले दिन कुल 10.04 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, तरण आदर्श ने फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन ट्वीट करते हुए बताया कि ‘रेड’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.86 की कमाई की है. इस हिसाब से अजय देवगन की इस फिल्म ने दो दिनों में कुल 23.90 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. बता दें, इससे पहले फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर अजय की इस फिल्म को शानदार बताया था. उन्होंने ट्विटर पर एक शब्द में फिल्म का रिव्यू करते हुए शानदार लिखा है.
बॉक्स ऑफिस पर हो सकती है अच्छी कमाई
फिल्म समीश्रकों की मानें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर सकती है. फिल्म के पहले दिन के बिजनेस से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बहुत ही जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म को भूषण कुमार, कृषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है.