लुधियाना, १३ अगस्त (पवन वर्मा):- आज विश्व हिन्दू परिषद ‘बजरंग दल ‘ की तरफ से शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जारी तिरंगा यात्रा का जालंधर बाईपास पर भव्य स्वागत किया गया यह यात्रा लुधियाना से शुरू होकर कश्मीर के लाल चौंक पर जा कर सम्पन होगी
इस स्वागत कर्यक्रम की अधक्ष्ता करते हुए लुधियाना संयोजक(विश्व हिन्दू परिषद ‘बजरंग दल ‘) पाली सहजपाल- आशीष बोनी ने कहा कि इस देश प्रेम की भावना प्रत्येक नागरिक में होनी चाहिए संगठन भी इसके लिए निरंतर कार्यक्रम करता रहता है इस अवसर पर देश प्रेम के गीतों के साथ भारत माता की जय घोष पुरे जोश के साथ किया गया यात्रा में शामिल ट्रस्ट के सभी वीर साथियों पर संगठन के मंच पर से फूलों की वर्षा की गयी
इस अवसर पर विशेष तोर पर संगठन मंत्री सुखदेव जिला सुनील खाना, चेतन मल्होत्रा, गौरव राज, बृजमोहन बंसल, राकेश ठाकुर आदि शामिल हुए